www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26 Apr 2020.
Sun, 7:00 AM (IST) Arun Gavaskar
मुंबई । बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय रहते हैं वह इसी के माध्यम से अपने प्रशंसकों संग हमेशा जुड़े रहते हैं। अमिताभ उन सितारों में से हैं, जो इस मंच के सहारे अपनी दैनिक व पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कई बातें यूजर्स संग साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चमगादड़ के उनके कमरे में घुसने की बात की जानकारी लोगों को दी। अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा ब्रेकिंग न्यूज इस घंटे की बड़ी खबर..एक चमगादड़, हां एक चमगादड़ अभी-अभी मेरे कमरे में घुस आया जलसा के तीसरे माले पर जहां हम सभी बैठकर गपशप कर रहे थे इससे पहले इस इलाके या मेरे घर या कमरे में पहले कभी नहीं देखा और हमारा ही घर मिला उसे कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा उड़ उड़ के आ रहा है कमबख्तअमिताभ के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों संग कई कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 1…अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा हे भगवान! 2…अहाना कुमरा लिखती हैं हे ईश्वर कृपया सावधानी से रहिए! 3…अभिनेता रोहित रॉय ने लिखा यह खतरनाक है!