www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 27th, Jan. 2021.Wed, 6:55 PM (IST) : Team Work: Kunwar ,जम्मू/कश्मीर: बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,234 हो गयी है । प्रदेश में संक्रमण से एक ओर व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,931 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुयी है। उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में कश्मीर संभाग में 59 जबकि जम्मू संभाग में 18 मामले सामने आए हैं । अधिकारी ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में फिलहाल 1050 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,21,253 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।