www.youngorganiser.com
Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory) Updated, 9 Apr 2020 ( Thu, 11:12PM. (IST) Taru.R.Wangyal
लेह: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव आयुक्त रिग्जिन साम्फेल ने बताया कि मरीज लेह के चोशॉट योकमा इलाके का रहने वाला है और जिला प्रशासन ने इसे अत्यधिक संक्रमण वाला क्षेत्र घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि नौ नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि लेह और करगिल जिलों में संक्रमण के दो-दो मामले आए हैं। उन्होने बताया कि एक महिला तीर्थयात्रा पर ईरान गयी थीं, वह 21 मार्च को भारत लौटीं और 27 मार्च को लेह पहुंचीं। साम्फेल ने कहा कि उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।