Breaking News

ऊधमपुर में तीन नए मामलों की पुष्टि, कोरोना संक्रमितों की संख्या 78

जम्मू, 04 अप्रैल 2020 (kunwar & Pawan Vikas Sharma) जम्मू-कश्मीर में कुल 34 प्रमुख संक्रमण स्थानों की पहचान की गई है। इनमें पुलवामा में सात, श्रीनगर में पांच, बांदीपोरा और बडगाम में चार-चार, शोपियां में दो, कश्मीर के गांदरबल और बारामुला में एक-एक, राजौरी में पांच, जम्मू में चार और जम्मू के उधमपुर जिले में एक है। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। प्रधान सचिव (सूचना एवं योजना) रोहित कंसल ने ट्वीट किया, “ ऊधमपुर जिले के नारसू गांव में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेश यात्रा से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में में आए थे।” इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 78 पहुंच गई है। कश्मीर संभाग में 57 और जम्मू में 21 मामले सामने आए हैं। अब तक इस संक्रमण से कश्मीर संभाग के दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ निगरानी में रखे गए संदिग्ध रोगियों की तादाद बढ़कर 23,000 से अधिक हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 1,218 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में ...