शहर के बस स्टैंड में जम्मू डेवलपमेंट अथारिटी (जे.डी.ए) द्वारा बनाई गई मल्टीटियर पार्किंग का उद्घाटन
www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Feb. 2021.Thu, 11:59 PM (IST) : Pawan Vikas Sharma जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू अब मंदिरों का ही शहर नहीं है बल्कि अब इसे आने वाले समय में कमर्शियल हब के रूप में जाना जाएगा।उन्हाेंने यह शब्द शहर के बस स्टैंड में जम्मू डेवलपमेंट अथारिटी (जे.डी.ए) द्वारा बनाई गई मल्टीटियर पार्किंग का उद्घाटन करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। तीन वर्षों में प्रदेश के सभी गांव बेहतरीन सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे और लोगों को 24 घंटों बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग की सुविधा शुरू होने से अब जम्मू को कमर्शियल हब बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में 32 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है और यही वजह है कि गांवों काे आने वाले समय में और अधिक विकसित किया जाएगा। गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए सड़क मार्गों का निर्माण तेज गति से करवाया जाएगा। सरकार जम्मू शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस और विकसित करना चाहती है। इस पार्किंग व व्यवसायिक परिसर के निर्माण में 201.68 लाख रुपये खर्च हुए हैं। छह मंजिला इमारत के सबसे नीचे बसों, पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर कारों की पार्किंग की सुविधा है। चौथी व पांचवीं मंजिल पर शॉपिंग मॉल, फूड कोर्ट, रेस्तरां व आधुनिक शौचालयों के अलावा एक एसी की सुविधा वाली टिकट बुकिंग कार्यालय भी बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल भी है।
पार्किंग में सुविधा :
ग्राउंड फ्लोर पर बस टर्मिनल बनाया गया है। इसमें 80 बसों की पार्किंग की सुविधा है जबकि 20 बसों की बोर्डिंग होगी।
पहली, दूसरी तथा तीसरी मंजिल पर कार रैंप बेस्ट कार पार्किंग की सुविधा है।
1312 कारों की पार्किंग की जा सकती है।
177 दो पहिया वाहन खड़े करने की सुविधा है।
चौथी व पांचवीं मंजिल पर मल्टी ब्रांड स्टोर, रेस्तरां, फूड कोर्ट, प्रीमियम कार पार्किंग, दो एलीवेटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं।
इस बहुमंजिला पार्किंग के उद्घाटन के बाद एक-दो दिन में जेडीए इसे वाहनों के लिए खोल देगा। फिलहाल पहली तीन मंजिलों को खोला जा रहा है। ऊपरी मंजिलों पर व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने में अभी समय लगेगा।
कार्यक्रम में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और सांसद जुगल किशोर शर्मा को शाल भेंट कर सम्मानित किया। जेडीए की वीसी बबिला रकवाल ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीबीआर सुब्रह्ममण्यम, उपराज्यपाल के सलाहकार फारुक खान व राजीव राज भटनागर को शाल भेंट किया। इस मौके पर उपराज्यपाल के साथ मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, मुख्य सचिव वीवी सुब्रह्ममण्यम, उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भट्नागर व फारुक खान, विकास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैणा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता व डा. निर्मल सिंह, डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, कॉरपोरेटरों समेत कई गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रति वर्ष 80 लाख के करीब श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी को पहुंचते हैं। यह श्रद्धालु जम्मू भी आते हैं। वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी के चलते बहुमंजिला पार्किंग की जरूरत महसूस की गई जो आज बनकर तैयार है। इससे जम्मू के हरि मार्केट, रघुनाथ मार्केट, शालामार, गुम्मट, केसी चौक, इंदिरा चौक आदि में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से चलाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार किया है। स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों को चौड़ा करना, रोटरी को विकसित करना, ट्रैफिक व्यवसथा, लाइट मेट्रो को हम शहर में शुरू करने जा रहे हैं। शहर में पांच और पार्किंग पर काम जल्द शुरू होगा। इनमें बाहूप्लाजा, रेल हैड कम्पलेक्स, एक्सचेंज रोड, हरि सिंह पार्क और कृषि कम्पलेक्स के नजदीक यह पार्किंग स्थल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम 14 ऑनलाइन सुविधाएं नगर निगम की तरफ से देने जा रहे हैं। 65 हजार लाइटें लग चुकी हैं। शेष 40 हजार मार्च तक लग जाएंगी। आज जम्मू शहर पहले से अधिक स्वच्छ व सुंदर है। मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने जम्मू वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पार्किंग के शुरू होने से शहर को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। जम्मू शहर को खूबसूरत, मुस्कुराता हुआ शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें। घरों से कचरा उठाने से लेकर पार्काें का सौंदर्यीकरण और मुहल्लों का विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जम्मू शहर स्विजरलैंड जैसा बनाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू नगर निगम शहर वासियों को राहत व सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इतना ही नहीं शहर में हर महीने किसी न किसी बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करवाया जाएगा। आने वाले महीनों में लोगों को विकास दिखेगा। शहर वासियो से सहयोग की भी अपील की। छह मंजिला इमारत के भूतल में बसों तथा पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर कारों को खड़ा करने की व्यवस्था है। चौथी और पांचवीं मंजिल पर शॉपिंग मॉल, फूड कोर्ट, रेस्तरां और विश्वस्तरीय शौचालय के अलावा एक वातानुकूलित टिकट बुकिंग कार्यालय और वेटिंग हॉल होगा जिस पर काम जारी है। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर बस टर्मिनल रहेगा। इसमें 80 बसें खड़ी हो सकेंगी। 10 बसों की बोर्डिग होगी। 10 बसों को पंक्तिबद्ध खड़ा किया जाएगा और 60 बसों को बेकार खड़ा किया जा सकेगा। पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर पारंपरिक कार रैंप बेस्ड कार पार्किग बनाई गई है। इसमें 1312 कारों के अलावा 177 दो पहिया वाहन खड़े रहेंगे। चौथी व पांचवीं मंजिल पर व्यावसायिक गतिविधियां रहेंगी। इनमें मल्टी ब्रांड स्टोर, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट व प्रीमियम कार पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा यहां दो एलीवेटर, कामर्शियल फ्लोर के लिए एस्केलेटर, रूफटाप सोलर के साथ शत-प्रतिशत पावर बैकअप, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट भी रहेगा।