www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10 th Jul. 2021, Sat. 11: 57 PM (IST) : टीम डिजिटल: Imtiaz Chowdhury जम्मू : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर शहर के विकास के कई प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया। उन्होंने रेजीडेंसी रोड स्थित कार पार्किंग को आम जनता को समर्पित करने के साथ ही मैसेज डिस्प्ले और माई श्रीनगर मोबाइल एप लांच किया। माई श्रीनगर मोबाइल एप के माध्यम से आम जनता व पर्यटकों की समस्याओं का समाधान होगा। उपराज्यपाल ने कहा कि माई श्रीनगर मोबाइल एप को विभिन्न विभागों की तरफ से उपलब्ध ई सर्विस से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी हेल्पलाइन सेवा भी उपलब्ध होगी। इस एप के जरिए विभागों की चालीस सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें श्रीनगर नगर निगम की बीस सेवाएं भी शामिल होंगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर शहरों को विश्व स्तरीय आधुनिक शहरों के रूप में विकसित किया जा रहा है। लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि इमारतें बनाने की अनुमति, बिजली, पानी के कनेक्शन को भी एप से जोड़ा जाए। मैसेज डिस्पले का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि इस एप के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं, जागरूकता अभियान, ट्रैफिक जाम की स्थिति, मौसम आदि की जानकारी दी जाएं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए मैसेज डिस्प्ले को विकसित करने की व्यापक योजना बनाई जाए। विभिन्न विभागों के बीच तालमेल कायम करने पर जोर देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि नई कार पार्किंग से ट्रैफिक जाम से निपटने में मदद मिलेगी। पार्किंग में एक सौ कारें और पंद्रह दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।