Breaking News

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नई दिल्ली हुए रवाना

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 30th, Jan. 2021.Sat, 2:20 PM (IST) : Team Work:  Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma, नई दिल्ली/जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। संबंधित सूत्रों ने बताया क संसद का बजट सत्र शुरु हो चुका है और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश का बजट संसद द्वारा पारित किया जाना है इसलिए उपराज्यपाल अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे। वह गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल सकते हैं लेकिन देर शाम गए तक उनकी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी से भी मुलाकात की संभावना है।उपराज्यपाल मनाेज सिन्हा प्रदेश की माैजूदा कानून व्यवस्था औेर डीडीसी चेयरमैन चुनाव प्रक्रिया से जुड़े मुददों पर भी केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा करेंगे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की नौकरशाही में उच्चस्तरीय फ़ेरबदल की भी तैयारी है। अखिल भारतीय सेवा में जम्मू कश्मीर कैडर अब समाप्त हो गया आैर उसकी जगह एजीएमयूटी (अरुणचल प्रदश, गोवा, मिजोरम केंद्र शाासित प्रदेश कैडर) बहाल हो गया है। जम्मू कश्मीर में एजीएमयूटी कैडर बहाल होने से कई वरिष्ठ नौकरशाह अब केंद्र सरकार के अधीन या अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में कार्यरत जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नौकरशाहों की सेवांए केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में लेने के मूड मे हैं। उपराज्यपाल नई दिल्ली में दो से तीन दिन ठहरेंगे।संसद के बजट सत्र और केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश में निकट भविष्य में होने जा रहे प्रशासनिक फेरबदल के मददेनजर उपराज्यपाल की दिल्ली यात्रा को बहुत अहम माना जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

पचास फीसदी क्षमता से आज  रेस्टोरेंट व बार और इंडोर खेल परिसर खुलेंगे

बिना वैक्सीनेशन या टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के इंडोर शापिंग कांप्लेक्स, माल, रेस्तरां या बार ...