www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25 Apr 2020.
Sat, 6:50 PM (IST) S.Raj Atri & Pawan Vikas Sharma
जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास उधमपुर में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया संयुक्त तलाश अभियान शांतिपूर्वक खत्म हो गया । उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव पांडेय ने बताया सूचना मिलने के बाद अभियान जम्मू से 65 किलोमीटर दूर उधमपुर और उसके आस-पास के इलाके में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने संदिग्ध आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोपहर में घेराबंदी कर शुरू किया गया । उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और यह शांतिपूर्वक खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद अक्सर इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं और घबराने की कोई बात नहीं है ।