Breaking News

ईरानी नौसेना का ताकतवर जहाज आग के बाद ओमान की खाड़ी में समाया, जांच में जुटे अधिकारी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd Jun. 2021, Thu. 00: 59 AM (IST) : टीम डिजिटल:Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh तेहरान  :  ईरान की नौसेना का सबसे बड़ा जहाज खर्ग आग लगने के बाद बुधवार को ओमान की खाड़ी में डूब गया। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नौसेना के इस जहाज को बचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक नौसेना के जहाज में आग देर रात 2.25 बजे लगी, तब से ही दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना ओमान की खाड़ी में तेहरान से करीब 1,270 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में स्थित जस्क बंदरगाह के पास हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर डूबते हुए नौसेना के जहाज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में लाइफजैकेट पहने नौसैनिकों को जहाज को निकालते हुए देखा जा सकता है। साथ ही तस्वीरों में जहाज में लगी आग और धुएं को भी देख सकते हैं। ईरान के सरकारी न्यूज चैनल खर्ग को एक ‘प्रशिक्षु जहाज’ बता रहे हैं। खर्ग जहाज का ईरान की नौसेना में बहुत महत्व था। उधर, नौसेना के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि जहाज में किन कारणों से आग लगी। इसको लेकर ईरान की सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। खर्ग जहाज का डूबना ईरान के लिए बड़ा हादसा है। साल 2020 में ईरानी सेना के अभ्यास के दौरान जस्क बंदरगाह के पास ही एक मिसाइल गलती से नौसेना के जहाज से टकरा गई थी, जिससे 19 सैनिकों की मौत हो गई थी और 15 सैनिक घायल हो गए थे। वहीं, साल 2018 में ईरानी नौसेना का एक लड़ाकू समुद्री जहाज कैस्पियन सागर में डूब गया था। ईरान की ताकत था यह जहाज इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप पर रखा गया है, जो ईरान का प्रमुख तेल टर्मिनल है। यह ईरान की नौसेना की ताकत बढ़ाने में सक्षम था। भारी से भारी कार्गो उठाने में सक्षम इस जहाज से हेलिकॉप्टर्स की लॉन्चिंग भी की जा सकती है। इस जहाज का निर्माण 1977 में ब्रिटेन में हुआ था और 1984 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था। इसके लिए ईरान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। करीब पांच साल तक बातचीत के बाद यह जहाज ईरान को मिला था। यूएस नेशनल ओसियेनिक एंड एटमसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने जहाज में लगी आग का पता अंतरिक्ष में सेटेलाइट के जरिए लगा लिया था। उसने ईरानी मीडिया के रिपोर्ट किए जाने से पहले ही इसकी सूचना दे दी थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...