Breaking News

इजरायल को मिला 11वां राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं आइजैक हर्जोग

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd Jun. 2021, Thu. 00: 16 AM (IST) : टीम डिजिटल:Team Work: Kuldeep & Sandeep Agerwal:  इजरायल के पूर्व लेबर चेयरमैन और विपक्ष के नेता आइजैक हर्जोग को संसद ने बुधवार को अगले इजरायली राष्ट्रपति के रूप में चुना, जो काफी हद तक औपचारिक पद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नेसेट (संसद) के अध्यक्ष यारिव लेविन ने एक प्रसारण बयान में घोषणा की कि हर्जोग को 87 सांसदों के वोट जीतने के बाद चुना गया था। 60 साल के हर्जोग इजरायल की लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख हैं और विपक्षी नेता हैं, जिन्होंने साल 2013 में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन असफल हो गए थे। वह मौजूदा राष्ट्रति रियूवन रिवलिन का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। हर्जोग प्रमुख इजारायली यहूदी परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता सियाम हर्जोग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत थे। उनके चाचा इजरायल के पहले विदेश मंत्री थे और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका में इजरायली राजदूत की भूमिका निभाई थी। उनके दादा इजरायल के पहले प्रधान रब्बी (यहूदी धार्मिक नेता) थे। वहीं दूसरी तरफ हमास ने इजरायल के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मार करने में सक्षम नए रॉकेट का प्रॉडक्‍शन फिर से शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमास एक बार फिर से हजारों की तादाद में रॉकेट का जखीरा तैयार कर रहा है। हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो फतही हमद ने कहा कि हमारी फैक्‍ट्री और वर्कशॉप ने एक बार फिर से अल कद्स और तेल अवीव में नेतन्‍याहू की कट्टरता को रोकने के लिए हजारों रॉकेट का निर्माण फिर से शुरू कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

तिब्बती प्रसिडेंट ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अबे शिंजो को तिब्बत मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th Jun. 2021, Fri. 12: 59  PM ...