Breaking News
FILE PHOTO

इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर कोविड-19 जांच में आए नेगेटिव

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ई.सी.बी) ने बुधवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में जुटे सभी क्रिकेटर कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए हैं। ईसीबी ने पुष्टि की कि तीन जून से लेकर 23 जून तक कोविड-19 के कुल 702 परीक्षण कराए गए जिसमें साउथम्पटन और मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों की कई बार जांच की गई।ईसीबी ने बयान में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी 702 जांच नेगेटिव आई हैं। बयान के अनुसार, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को हालांकि दूसरे कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा और नेगेटिव आने की स्थिति में वह गुरूवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग शिविर में शामिल होंगे। ईसीबी ने बयान में कहा कि आर्चर और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 के लिए किए गया परीक्षण नेगेटिव रहा। आर्चर का बुधवार को दूसरा परीक्षण किया जाएगा और अगर उनका यह परीक्षण भी नेगेटिव रहता है तो वह गुरुवार को अभ्यास शिविर में टीम से जुड़ जाएंगे। ‘एजेस बाउल और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में जैविक रूप सुरक्षित स्थलों पर कई ग्रुप में काम कर रहे कई शेयरधारकों की तीन से 23 जून तक कुल 702 जांच कराई गई। इन ग्रुप में खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी, ईसीबी स्टाफ, स्थल का स्टाफ और होटल स्टाफ शामिल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...