Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th May. 2021, Fri. 4:15 PM (IST) :  Team Work: Gurmeet Kour टीम में : विराट कोहली कप्तान, अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश को जगह दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि,  के.एल. राहुल और ऋद्धिमान साहा को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही जगह दी जाएगी। जबकि,  अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवास्वाला को स्टेंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है।

                                              नई दिल्ली: बी.सी.सी.आई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (W.T.C) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया का पहला पड़ाव साउथेम्प्टन में होगा जहां वे टेस्ट प्रारूप के पहले चैंपियन का फैसला करने के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला करेंगे। हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से जीत के बाद भारत 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर है। इंग्लैंड से जीत के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली थी।  ये है शेड्यूल : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथहेम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। यहां नॉटिंघम में पहला टेस्ट 4 अगस्त से होगा। दूसरा लॉर्ड्स में 12 अगस्त, तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त, चौथा टेस्ट ओवल में 2 सितंबर और फाइनल टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा। आवेश खान को मिली जगह : आई.पी.एल में अपनी गेंदबाजी से चकित करने वाले तूफानी बॉलर आवेश खान को स्टेंडबाय प्लेयर के तौर पर जगह मिल गई है। आईपीएल में आवेश ने 17 मैचों की 17 ईनिंग में 19 विकेट चटकाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज की बॉलिंग से दिग्गज क्रिकेटर काफी प्रभावित हुए हैं। आवेश खान इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट निकाले हैं। वहीं गुजरात के लेफ्ट आर्म पेसर अरजान नागवास्वाला को भी स्क्वाड में जगह मिली है। अरजान ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 62, लिस्ट ए में 39 और टी 20 में 21 विकेट निकाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...