www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25th June 2020.
Thu, 09:09 AM (IST) :Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
अनु अग्रवाल ने बताया कि साल 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इस एक्सीडेंट की वजह से वह 29 दिन कोमा में रही थीं। डॉक्टर्स ने तो यह तक कह दिया था कि वह 3 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहेंगी। हालांकि अनु ने जिंदगी की इस लड़ाई में जीत हासिल की। सुपरहिट फिल्म आशिकी से अनु अग्रवाल को काफी पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी अनु का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। अनु ने हाल ही में उस एक्सीडेंट के बारे में खुलासा किया जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। अनु ने बताया कि वापस जिंदगी में लौटने के लिए योगा से काफी मदद मिली। इसी वजह से अनु अग्रवाल इसे बांटना चाहा और स्लम के बच्चों को योगा सिखाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वह कुछ संस्थाओं से जुड़ी और उन्हें चर्चा के लिए बुलाया जाने लगा। आज अनु अग्रवाल का अपना इंस्टीट्यूशन है जहां वो लोगों को योगा सिखाती हैं और अपने शरीर-दिमाग की देखभाल करने के लिए मोटिवेट करती हैं। अनु ने सबको अपनी इस भयानक दुर्घटना से रूबरू कराने के लिए आत्मकथा लिखी। उन्होंने अपनी आत्मकथा को ‘अनयूजुअल’ नाम दिया। जुलाई 2015 में उन्होंने आत्मकथा का विमोचन किया गया था। इस मौके पर ‘आशिकी’ के निर्देशक महेश भट्ट और हीरो राहुल रॉय भी मौजूद रहे थे।