www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020.
Fri, 04:04 PM (IST) : Team Work:: Siddharth, Kapish & Sampada kerni
मुंबई: आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.28 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 5 जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 5 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 501.70 अरब डॉलर पर पहुंच गया।सप्ताह के दौरान इसमें 8.22 अरब डॉलर की जबरदस्त वृद्धि देखी गई। इससे पहले 29 मई को समाप्त सप्ताह में यह 3.44 अरब डॉलर बढ़कर 493.48 अरब डॉलर रहा था।आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 8.42 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 463.63 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 32.90 करोड़ डॉलर घटकर 32.35 अरब डॉलर रह गया।