Breaking News

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग शिलांग में कर रहे

 

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th Feb. 2021.Tue, 2:04 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh ,     मुंबई : आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग शिलांग में कर रहे हैं। इस बीच शहर के लगभग 200 से 250 कॉलेज स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा एक्टर आयुष्मान से मिलने उनके होटल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आयुष्मान इस दौरान डिनर कर रहे थे और उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी दी गई कि कुछ स्टूडेंट्स उनसे मिलने की गुजारिश कर रहे हैं। आयुष्मान तुरंत ही खाना छोड़ कर इन स्टूडेंट्स से मिलने होटल की लॉबी में जा पहुंचे। शिलांग के एक चश्मदीद ने कहा, “दिन की शूटिंग खत्म कर के आयुष्मान होटल में वापस लौटे और डिनर करने की तैयारी करने लगे। 15 मिनट के अंदर ही लगभग 200 से 250 कॉलेज स्टूडेंट्स आयुष्मान के होटल में जमा हो गए और उनसे मिलने की गुजारिश करने लगे। आयुष्मान को फौरन इस बात की जानकारी दी गई। उन्होंने पहला निवाला मुंह में डाला ही था, लेकिन यह सुनते ही वह तुरंत खाना छोड़ कर इन स्टूडेंट्स से मिलने होटल की लॉबी में जा पहुंचे।”आयुष्मान ने सभी से व्यक्तिगत तौर पर की मुलाकात सूत्र ने आगे कहा, “आयुष्मान ने अपनी टीम से कहा कि वह इन स्टूडेंट्स को इंतजार नहीं कराना चाहते। वह जल्द से जल्द नीचे आकर इन स्टूडेंट्स से मिलना चाहते थे, ताकि देर होने से पहले सभी अपने-अपने घर पहुंच सकें। स्टूडेंट्स भी यह देख कर आश्चर्यचकित थे कि आयुष्मान उनसे मिलने के लिए इतनी जल्दी बाहर निकल आए। उन्हें इस स्टार की गर्मजोशी और आत्मीयता इतनी पसंद आई कि वे उनके नाम का नारा लगाने लगे। आयुष्मान ने हर स्टूडेंट्स से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और उनके साथ फोटोज भी खिंचवाईं। उन्होंने वाकई इन बच्चों की शाम सफल कर दी।”अनेक’ 17 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीजडायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही ‘अनेक’ 17 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को बनारस मीडिया वर्क्स और टी-सीरीज के तहत भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह दूसरा मौका है जब अनुभव और आयुष्मान एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में साथ काम किया था। आयुष्मान की फैन फॉलोइंग 70 प्रतिशत बढ़ी :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स सर्वे के अनुसार आयुष्मान की फैन फॉलोइंग 70 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक बदलाव का संदेश देने वाली अपनी फिल्मों के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना को हाल ही में बाल अधिकार अभियान के लिए यूनिसेफ का सेलेब्रिटी एडवोकेट भी नियुक्त किया गया है, जिससे वह पूर्व फुटबॉल लेजेंड डेविड बेकहम जैसे सितारों की पंक्ति में शामिल हो गए हैं।यह माना जाता है कि आयुष्मान की सोशल मीडिया वाली पहुंच और जनता के बीच उनकी फॉलोइंग बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा और अत्याचार से जुड़े जोखिमों के प्रति व्यापक जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उनके फॉलोअर्स की संख्या, जो दिसंबर 2019 में 17.4 मिलियन थी, उससे 69.5 प्रतिशत (वार्षिक आधार पर) बढ़कर नवंबर 2020 में 27 मिलियन हो गई है।आयुष्मान खुराना नेखरीदा नया घर, कीमत है 9 करोड़ : आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने पंचकुला में घर खरीदा है। आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को हाल ही में पंचकुला के तहसील ऑफिस में इस घर की रजिस्ट्री करवाने के लिए देखा गया। 9 करोड़ है घर की कीमत: सूत्रों के मुताबिक, यह घर पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित है। आयुष्मान और ताहिरा ने हाउस नंबर 21 की अपने नाम पर रजिस्ट्री कराई है। इस घर की कीमत तकरीबन 9 करोड़ रु. है।आयुष्मान ने घर खरीदने की पुष्टि एक न्यूज एजेंसी से करते हुए कहा, ‘खुरानाज को अब नया फैमिली होम मिल गया है। पूरे परिवार ने इस घर को खरीदने का फैसला लिया ताकि सभी एक जगह पर साथ रह सकें। हम इस नए पते पर कई सारी नई यादें बनाएंगे और संजोएंगे।’लॉकडाउन खुलने के बाद आयुष्मान और अपारशक्ति अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ चले गए थे जहां उनके पेरेंट्स रहते हैं। यहां आयुष्मान ने परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा एक विज्ञापन की शूटिंग भी की।इस बारे में आयुष्मान ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा और मैंने देखा कि लोगों ने जीने के इस नए ढंग के लिए खुद को किस तरह तैयार किया है। मेरे मन में किसी तरह की घबराहट नहीं थी और चंडीगढ़ में हमारी शूटिंग बेहद शानदार रही।’आयुष्मान ने आगे कहा, ‘इतने महीनों बाद सेट पर वापस आने और फिर से शूटिंग करने का अनुभव बेहद शानदार था। पिछले दिनों हम सभी अपने-अपने घरों में थे और हम सब अपने-अपने काम पर वापस लौटने का इंतज़ार कर रहे थे। हालात को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा, और इस दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियों के साथ हम सभी को अपने-अपने काम के लिए घरों से बाहर निकलना होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...