www.youngorganiser.com …स्थानीय लोगों को भी किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा है…
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13 May 2020.
Wed, 10:05 PM (IST) :Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
जम्मू- कठुआ जिले के बनी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन 24 घंटे चला। फिलहाल सुरक्षाबलों को कुछ भी हाथ नहीं लगा है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुबह शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में पुलिस, सेना की टीए बटालियन, सी.आर.पी.एफ और बी.डी.सी के साथ स्थानीय लोगों ने भी इलाके को खंगाला। सुरक्षाबलों ने भी इलाके को खंगाला है, ताकि बीते दिन मंगलवार सुबह दिखे हथियारबंद संदिग्धों की कठुआ जिले की ओर जाने की संभावना को भी खत्म किया जा सके। घने जंगलों और दूरदराज के पर्वतों वाले इस इलाके में सुरक्षाबलों ने सतर्कता को बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों को भी किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा है। संदरूण से सटे एक इलाके में मंगलवार सुबह एक चरवाहे के शेड में सात हथियाबंद संदिग्ध राशन आदि लेने के लिए घुस आए थे और उसे धमकाया भी था। इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीमें बनी को रवाना हो गई थीं। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित गढ़ माता मंदिर तक के इलाके को सुरक्षाबलों ने खंगाला है।