www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 25 Apr 2020.
Sat, 11:59 PM (IST) Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। प्रधानमंत्री ने लिखा था आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह देशवासियों से मन की बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस बार मन की बात के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा करने के बाद रूप दिया है। ताजा हालात को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से बात की है। मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए उनका सहयोग की तारीफ कर सकते हैं और कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने की अपील भी कर सकते हैं।