www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 16th, Jan. 2021. , Sat, 5:15 PM (IST) : Team Work: Sampada Kerni & Kuldeepजम्मू: चुनाव के लिए रिसीवर सुरेश कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव में पारदर्शिता के लिए सभी उचित इंतजाम किए गए हैं। चुनाव में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशियों और अन्य सदस्यों को सूचित किया गया है। चुनाव के दिन मास्क पहनना अनिवार्य है। चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के रविवार को महिला काॅलेज गांधीनगर में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चुनाव के लिए काॅलेज के 11 कमरों में 11 बूथ स्थापित किए गए है और प्रत्येक में 200-200 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव के लिए कुल 2209 मतदाता योग्य करार दिए गए हैं। चुनाव के दिन ही मतगणना को संपन्न करके नतीजे घोषित किए जाएंगे और ऐसी पूरी उम्मीद है कि देर शाम को चैंबर की नई टीम के छह पदाधिकारियों के नाम घोषित हो जाएंगे।कालेज परिसर में चुनाव प्रक्रिया से पहले सुबह 9.30 से 10.30 तक चैंबर की जनरल काउंसिल की बैठक होगी। इसमें पूर्व पदाधिकारियों सहित अ न्य सदस्य शामिल होंगे। कोविड 19 को देखते हुए बैठक के लिए करीब 200 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जबकि अन्य सदस्य जूम लिंक से इस बैठक से जुड़कर कार्यान्वयन को देख सकेंगे। सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की जाएगी और अंत में नतीजे घोषित किए जाएंगे। कालेज के सभागार में होने वाली मतगणना में पारदर्शिता के लिए वहां प्रत्याशियों के साथ उनके द्वारा मनोनीत एक अन्य व्यक्ति मौजूद रह सकता है।