Breaking News

आज रविवार को जम्मू के भगवती नगर में उत्साह भरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं में शाह

 

www.youngorganiser.com// शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 9:10 PM ISTupdated ( Kumwar, Young Organiser Jammu)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रविवार को जम्मू के भगवती नगर में रैली है। राष्ट्रीय महासचिव संगठन राम लाल के साथ शाह जम्मू पहुंचेंगे। वह लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में शाह की रैली का नाम श्रद्धांजलि सभा रखा गया है। प्रदेश भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना समेत पार्टी के नेताओं ने रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एयरपोर्ट से रैली स्थल तक पार्टी के झंडे, बैनर और होर्डिंग लगा दिए गए हैं। करीब 40 हजार पार्टी के कार्यकर्ताओं, पन्ना प्रमुखों और प्रदेश पदाधिकारियों व नेताओं को रैली में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। रैली का नाम श्रद्धांजलि सभा रखे जाने से पाकिस्तान और आतंकवाद के इर्द गिर्द ही शाह का संबोधन रहने के आसार हैं। भगवती नगर स्थित ग्राउंड पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शाह का भाषण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सचिव सहकारिता ने बजाबैन, सुंदरबनी में जनपहंुच पहुँच कार्यक्रम आयोजित किया

youngorganiser.com – राजौरी 16 जुलाई 2024-सहकारिता सचिव बबीला रकवाल ने सुंदरबनी ब्लॉक के बजाबैन में ...