www.youngorganiser.com// Mumbai Mon,25,Feb,2019. updated,5:22 PM IST ( Tamana Kapoor, Young Organiser Jammu)
सपना चौधरी पर आज कल टिक टॉक ऐप का क्रेज चढ़ा हुआ है। आए दिन वो इस ऐप के जरिए नए-नए वीडियोज बनाती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने इस ऐप के जरिए ऐसा वीडियो बनाया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में सपना एक्टिंग करती हैं जिसमें पहले आंटी का डायलॉग आता है ‘स्वीटी शादी हो गई क्या बेटी तेरी?’ तो सपना कहती हैं, ‘हां ताई…’फिर डायलॉग आता है ‘अच्छा तो लड़का क्या करता है’ जिस पर सपना कहती हैं, ‘अफसोस’। दरअसल, इससे पहले सपना ने सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी की एक्टिंग भी की थी और ये वीडियो भी फैन्स ने खूब वायरल किया था।