Breaking News

अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत:भाजपा

जम्मू, 21 फरवरी 9:01,PM.updated (Young Organiser Jammu (Kuwaner) भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह राज्य में ‘राष्ट्रविरोधी तत्वों पर नकेल कसने’ की दिशा में एक कदम है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को 18 अलगाववादी नेताओं और 155 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली थी। उनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी सहयोगी वाहिद पारा और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल भी शामिल हैं। प्रदेश भाजपा इकाई प्रमुख रविंद्र रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अलगाववादियों की सुरक्षा वापस लेने के प्रशासन के कदम का हम स्वागत करते हैं। राष्ट्रविरोधी तत्वों पर नकेल कसने की दिशा में उठाया गया यह कदम है। जो लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।” गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

भारतीय नौसेना की वार्षिक सुरक्षा समीक्षा में मजबूत सुरक्षा संस्कृति बनाने पर जोर

– समीक्षा के दौरान सुरक्षा से संबंधित एजेंडा ​पर हुआ मंथन -​ कोच्चि के नौसेना ...