www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 16 Apr 2020.
Thu 4:00 PM (IST) Sandeep
न्यूयार्क । समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, अमेरिका में बेहद बुरा हाल है। यहां पर पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड करीब 2600 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 6 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में शामिल हैं।