www.youngorganiser.com …व अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन ने शेयर की जया बच्चन संग तस्वीर
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10 May 2020.
Sun, 08:03 AM (IST): Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet singh
मुंबई:मदर्स डे पर सभी अपनी मां को विश कर रहे हैं। ऐसे मौके पर बॉलिवुड सिलेब्स पीछे रह जाए ऐसा नहीं हो सकता है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी मदर्स डे पर पहले अपनी मां तेजी बच्चन की रेयर फोटो शेयर की थी। अब उन्होंने मां के बारे में बताया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केबीसी के सेट पर नजर आ रहे हैं और मां के बारे में बात कर रहे हैं।मां एडवांस और अद्भुत टेक्नोलॉजीअमिताभ बच्चन ने बताया कि मां दुनिया की सबसे एडवांस और अद्भुत टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का ना कोई विकल्प हुआ ना आगे हो सकता है। ऐसी कोई समस्या नहीं हैं जिसका मां के पास समाधान ना हो। मां का कनेक्शन किसी बैटरी या तार से नहीं होता है बल्कि दिल से होता है। इस टेक्नोलॉजी का जो कवरेज एरिया होता है उसे नापना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है।मां का स्पर्श सबसे खास अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि मां का स्नेह भरा स्पर्श उनकी सबसे खास बात होती है। मां की बराबरी किसी टेक्नोलॉजी से नहीं हो सकती है। मां अपने स्पर्श से हमारे दुख को डाउनलोड कर लेती है और खुशियों को अपलोड कर देती है। इसलिए कप्यूटर को भी मां यानी मदरबोर्ड की जरूरत होती है।वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', सूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो', रुमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' और नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे।
अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन ने शेयर की जया बच्चन संग तस्वीर: मदर्स डे पर बॉलिवुड सिलेब्स अपनी मां के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके उनके प्रति प्यार जता रहे हैं। इसके साथ ही अपने मां के लिए प्यारे से पोस्ट लिख रहे हैं। वहीं, मदर्स डे पर ऐक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन ने अपनी मां और ऐक्ट्रेस जया बच्चन के साथ की तस्वीर शेयर की है। अभिषेक बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां जया बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘मां। हैपी मदर्स डे’। अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विद्या बालन कि हिट फिल्म ‘कहानी’ के प्रीक्वल ‘बॉब बिस्वास’ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘बिग बुल’ में इलियाना डिक्रूज के साथ काम कर रहे हैं। श्वेता बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह मां जया बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर अपनी ग्रैंडमदर के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मदर्स और ग्रैंडमदर्स हमेशा सही होती हैं।