www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 1st June 2020.
Mon, 11:07 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
मुंबई। अभिनेत्री अलाया एफ ने हाल ही में बताया था कि लॉकडाउन में योग उनका पसंदीदा चीज बन गई है। अभिनेत्री अलाया एफ ने अपनी पहली फिल्म जवानी जानेमन के गाने गल्लन करदी’ में जोरदार डांस मूव्स के बारे में बताया। अभिनेत्री ने हाल ही मेंअपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कीं जिसमें वह पावर-पैक डांस मूव्स करते दिखाई दे रही हैं। शेयर पोस्ट उनके ट्रैक शूट के दौरान रिहर्सल की है। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा मेरे पहले शूट गल्लन करदी गाने की पहली रिहर्सल वीडियो है। स्निकर से 6 इंच की हिल तक का सफर। दोनों में एक ही समानता है कि कितनी डरी हुई थी मैं। अब जब भी मैं मुड़कर देखती हूं तो मुस्कुरा देती हूं।