Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)
Updated, 9 Apr 2020 ( Thu, 930:00 PM (IST) Arun Gavaskar)
नई दिल्ली। बड़े पर्दे के साथ डिजिटल स्पेस में नजर आ चुकी अभिनेत्री आन्या सिंह का कहना है कि वेब सीरीज में कलाकारों के लिए अधिक स्वतंत्रता है, क्योंकि वहां सेंसरशिप नहीं है। आन्या ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि वेब-शो और फिल्म के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि दर्शकों को किरदारों के साथ अधिक समय मिलता है। ऐसे में आपको आपकी क्रिएटिविटी को दिखाने में बहुत अधिक समय मिलता है। चूकिं इसमें सेंसर बहुत अधिक नहीं हैं, इसलिए चाहे लेखक हो, निर्देशक हो या कलाकार हो वह बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां बहुत अधिक स्वतंत्रता है, जो आपको क्रिएटिविटी के लिए दी गई है।”आन्या (27) ने साल 2017 में ‘कैदी बैंड’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी।इसके बाद वह नकुल मेहता के साथ वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ में नजर आई थी।