Breaking News
420/467/468 के तहत प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया : 20 may 2020,Young Organiser

अजय कुमार लल्लू समेत प्रियंका गांधी के करीबी पर धारा 420 के तहत केस

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 20 May 2020.

 Wed, 07:07 AM (IST) :Team Work:  Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma

लखनऊ :हजरतगंज थाने में आई.पी.सी की धारा 420/467/468 के तहत उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच कांग्रेस बनाम भारतीय जनता पार्टी बी.जे.पी जंग चल रही है। मुद्दा प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतजाम से जुड़ा है। इस मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज पुलिस थाने में अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हजरतगंज थाने में आई.पी.सी की धारा 420/467/468 के तहत प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।अब क्या बोलीं प्रियंका गांधीउधर, प्रियंका गांधी की ओर से यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पाई गईं। ऊंचा नगला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है। इधर, दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं। कृपया इन बसों को तो चलने दीजिए। हम आपको कल 200 बसों की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे। बेशक आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा। लोग बहुत कष्ट में हैं। दुखी हैं। हम और देर नहीं कर सकते हैं।879 गाड़ियों में से इतनी और गाड़ियों में कमीइसके जवाब में दी गई जानकारी में बताया गया है कि 879 बसों में भी कई ऐसे वाहन हैं, जिनमें अलग-अलग खामियां है। इनमें 79 गाड़ियों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। यही नहीं 140 गाड़ियों का तो बीमा खत्म हो चुका है। 78 गाड़ियों की फिटनेस और बीमा दोनों खत्म हो गया है। ऐसे में खामियों वाली कुल गाड़ियों की संख्या 297 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम वाला भारत का पहला अस्पताल पुणे में खुला

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd Jul. 2021, Sat. 1: 44  PM ...