Breaking News
Live Press Conf. at Delhi

हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

www.youngorganiser.com …देश मे कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3390 मामले ,रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हुई…

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.

 Fri, 11:59 PM (IST) :    Team Work:  Pawan Vikas Sharma , Kunwar , Imtiaz Chowdhury, Arun Gavaskar, Siddharth, Kuldeep Sharma,Gurmeet , Kapish, Sampada Kerni & Taru. R.Wangyal

नई दिल्ली/ जम्मू-कश्मीर : देश में शुक्रवार को कोरोनोवायरस मामलों की संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ‘हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा’ और ‘यह एक कठिन लड़ाई है, हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा। हमें इन (सामाजिक दूरी) नियमों को लागू करने के लिए कुछ व्यवहार परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आने और प्रतिदिन 3,000 मामले पार करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है। अग्रवाल ने कहा, “पिछले 24 घंटों में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कुल 3,390 नए मामले सामने आए और 103 मौतें हुईं। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में जून-जुलाई में कोरोना के मामले चरम पर होंगे, अग्रवाल ने कहा कि अगर ‘हम क्या करें और क्या नहीं करें’ नियमों का पालन ठीक से करेंगे तो मामलों की संख्या में हम चरम पर नहीं पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16,540 कोरोना रोगी, जो कि कुल मामलों का लगभग 29.36 प्रतिशत है, अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 1,273 लोग ठीक हुए हैं। भारत में कुल मामलों की कुल संख्या 56,342 है। इसमें से 37,916 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,886 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “216 जिलों में, किसी भी पॉजिटिव मामले का पता नहीं चला है। 42 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 29 जिलों में पिछले 21 दिनों में कोई भी मामला सामने नहीं आया है। मंत्रालय ने बताया कि कुल सक्रिय मामलों में से 3.2 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 4.2 प्रतिशत आईसीयू में और 1.1 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

देश मे कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3390 मामले ,रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया पिछले 24 घंटे में 3390 मामले सामने आए हैं, साथ ही 1273 मामले ठीक भी हुए हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो चुकी है। देश में 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है, 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है36 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। रेलवे ने फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में करोना से संक्रमित लोगों की संख्या 793 पहुंच चुकी है। 335 को डिस्चार्ज किया गया। 9 की मौत हुई है। अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा और मणिपुर देश मे कोरोना से मुक्त राज्य बना हुआ है । उधर, आंध्र प्रदेश में कोरोना से पीड़ित लोंगो की संख्या 1847 हो गयी है, जिसमें में से 780 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 38 पहुंच चुकी है।असम में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 54 हो गई है, इनमें से 34 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां सिर्फ एक की मौत हुई है।बिहार कोरोना से पीड़ितों की संख्या 550 पहुंच गया है, जिनमें से 246 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। पांच की मौत हुई है। चंडीगढ़ में यह संख्या 135 पहुंची है, जिनमें से 21 को डिस्चार्ज किया गया, एक की मौत हुई है।छत्तीसगढ़ में 59 मामले दर्ज किए गए हैं। 38 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। दादर एवं नागर हवेली में सिर्फ एक मामला अब तक दर्ज किया गया है।इधर, दिल्ली में कोविड-19 वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह तक स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 5980 लोग इस संक्रमित बीमारी से ग्रसित थे, जिनमें से 1931 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 66 हो चुकी है ।गुजरात कोरोना से पीड़ित लोगों के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 7012 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1709 को डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 725 हो गयी है।हरियाणा में यह आंकड़ा 625 पहुंचा है, 260 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 7 की मौत हुई है । हिमाचल प्रदेश में आंकड़ा 46 आ गया है, 38 को डिस्चार्ज किया गया है , दो की मौत हुई है। झारखंड में 132 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं। 41 को डिस्चार्ज किया गया। तीन की मौत हुई है। कर्नाटक में आंकड़ा 705 पहुंच चुका है। 366 को डिस्चार्ज किया गया। 30 की मौत हुई है।केरल में यह आंकड़ा आंकड़ा 530 पहुंचा है, 474 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, चार की मौत हुई है। लद्दाख में आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक 42 हो चुका है। 17 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।मध्यप्रदेश में भी आंकड़ा 3252 पहुंच चुका है। 1231 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 193 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां 17974 लोग कोविड-19 वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 3301 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले महाराष्ट्र में 694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं ,10 को डिस्चार्ज किया गया। एक की यहां मौत हुई है। मिजोरम में अब तक सिर्फ 1 मामला दर्ज किया गया हैं। उड़ीसा में 219 मामले सामने आये हैं, 62 को डिस्चार्ज किया गया है। दो की मौत हुई है।पुडुचेरी में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 9 है।उधर पंजाब में 1644 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 149 को डिस्चार्ज किया गया है, 28 की मौत हुई है । राजस्थान में यह आंकड़ा 3427 हो गई है, इनमें से 1596 को डिस्चार्ज किया गया है, 97 की मौत हो गई है।तमिलनाडु में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5409 हो गई है। यहां 1547 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। लेकिन यहां अब तक 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 3071 हो गई है, जिनमें से 1250 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 62 की अब तक मौत हो चुकी है।पश्चिम बंगाल में आंकड़ा 1548 पहुंच चुका है , 364 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है , यहां अब तक 151 की मौत हुई है। तेलंगाना में यह आंकड़ा 1123 हो गया है , जिनमें से 650 को डिस्चार्ज किया गया है। 29 की मौत हुई है।त्रिपुरा में शुक्रवार सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 65 पहुंची है, जिनमें से दो को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।उधर उत्तराखंड में 61 मामले सामने आये हैं , इनमें से 39 को डिस्चार्ज किया गया है। एक की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...