www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12 May 2020.
Tue, 05:20 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
जम्मू/कश्मीर : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 55 मामले सामने आये जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 934 हो गयी है। कश्मीर से 42 मामले सामने आये हैं जिनमें से कुलगाम से 27 और कुपवाड़ा से 10 मामले हैं । जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को 13 नये मामले का पता चला। इनमें से कठुआ जिले में सात मामले हैं । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 934 हो गये हैं । इनमें से 844 कश्मीर और 90 जम्मू क्षेत्र से हैं । फिलहाल 469 मामलों में उपचार चल रहा है। उपचार मामलों में 435 कश्मीर और 34 जम्मू में हैं । 455 मरीज ठीक हो गये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है । मंगलवार तक केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दस लोगों की इससे मौत हुयी है ।