Breaking News

सपा के गुर्गो कराना चाहते है मेरी हत्या- ’भृगुवंशी’

शामली – काँधला राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर सपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए। कहा कि वीरेंद्र सिंह अपने गुर्गो से मेरे और मेरे परिवार की उत्पीडन कर मेरी हत्या कराना चाहते है। भृगुवंशी ने कहा 2007 में मेरे मकान को आग लगाकर मेरी माता जी पर जान लेवा हमला कराया मेरे उपर हमला करा ओर हमलावलो की आज तक न्यायालय से वारंट होते हुए गिरफ्तारी नही होने दे रहे है।
अभी 26 नम्बर की रात्रि 9 बजे थाना पर 100 लोगो भेज कर मेरी ऊपर फर्जी मुकदमा कराने के लिये मेरे खिलाफ थाना कांधला जनपद शामली में धरना दिलाया फिर बाद में खुद में थाना पर पहुंच गए ओर फर्जी मुकदमा क्रॉस केस बनाने के लिये मुकदमा मेरे व मेरे परिवार वालो ले खिलाफ दर्ज करा दिया इनके मुख्य गुर्गे तरुण अग्रवाल है तरुण अग्रवाल प्रतिदिन हमारे परिवार पर हमला करा रहा है ताकि हम मुकदमा में फैसला कर ले मेरे भाई शुभम को आगवा करके उसके साथ तरुण अग्रवाल सहित 6 लोगो ने बारी बारी से अप्राकतिक संभोग किया हत्या का प्रयास किया मगर आज तक उनकी गिरफ्तारी नही हुई दूसरी धटना। प्रशान्त अगवा करके अपने सिनेमा हॉल पर मारपीट की हत्या करने का प्रयास किया मुकदमा वासपी का दबाव दिया प्रशांत का बोर्ड से मेडिकल हुआ मगर आज तक मुकदमा नही हुआ ,उसके बाद मेरे भाई विनीत ,प्रशांत पर हत्या करने लिये तरुण सहित 7 लोगो ने मंदिर में घुसकर गोली चलाई ,धार धार हथियारों से जान लेवा हमला किया रिपोर्ट नही दर्ज हुई। मगर पुलिस इन नेताओ के दबाव में एक पक्षीय कार्यवाही कर रही है कल रात मेरे भाई प्रशांत को तरुण अग्रवाल के कहने पर गोगन शर्मा ,सुरेंद्र मिच्चु ,प्रमोद नितिन शर्मा व 3 अन्य लोगो ने आर्य समाज मन्दिर के पास पकड़कर मारपीट की उसका मोबाइल छीना एसओ कांधला को मेरे द्वारा 2 बार फोन किया गया नही उठाया मेरे द्वारा सीओ कैराना को फोन किया गया मगर पुलिस ने उल्टा प्रशांत को हवालात में बंद कर दिया और चारो पकड़े गए गोगन शर्मा ,सुरेंद्र सहित लोगो को नेताओ के फोन करने पर छोड़ दिया गया प्रशांत को सारी रात बिना खाना खिलाये बिना कम्बल के रखा गया ’क्योंकि प्रशांत मुकदमा नम्बर82/09सन 2005 का वादी है जो लोकेश गोयल आदि के खिलाफ माननीय न्यायालय अपर जिला जज द्वितीय मुजफ्फरनगर के यहाँ चल रहा जिसमे प्रशांत के साथ दिनांक 20 को जिरह होनी थी इसलिय उसको बन्द कराया गया’,हमारे परिवार पर लगातार हमला उत्पीड़न हो रहा है कोई अधिकारी सुनने को तैयारी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...