www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 05 May 2020.
Tue, 6:23 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma , Kunwar & Imtiaz Chowdhury
जम्मू/ श्रीनगर : जम्मू में मंगलवार को कोई भी नया मामला नहीं आया है। गत सोमवार को अशोक नगर सतवारी से जो व्यक्ति संक्रमित मिला था, उसके 16 परिजनों सहित 23 लोगों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। संक्रमित व्यक्ति की भी अस्पताल जम्मू में फिर से जांच की गई और वह फिर पॉजिटिव निकला। एहतियात के तौर पर सतवारी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा को भी बंद कर दिया गया है। इसी शाखा में संक्रमित का बेटा गया था। सी.डी अस्पताल श्रीनगर में कुल पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक महिला और उसके 13 साल तथा सात साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। यह सभी रैनावाड़ी श्रीनगर के रहने वाले हैं। वहीं एक मामला अनंतनाग का है। श्रीनगर में मंगलवार को एक कारपोरेटर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। कारपोरेटर श्रीनगर नगर निगम का है और नरवाला इलाके का रहने वाला है। चार दिन पहले कारपोरेटर के भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके बाद से ही उन्हें भी क्वारंटाइन कर दिया गया था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भाई के संपर्क में आने की वजह से ही उनमें संक्रमण हुआ है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब संक्रमण की चपेट में श्रीनगर नगर निगम के एक कारपोरेटर भी आ गए हैं। यही नहीं मंगलवार को एक महिला और उसके दो बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर कुल 14 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में अब तक 740 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस से कुल 898 लोगों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें 889 नेगेटिव और नौ लोग पॉजिटिव आए। नौ में से छह शोपियां के रहने वाले हैं जबकि दो बांडीपोरा और एक बारामुला का है। वहीं पास का दुरुपयोग कर श्रीनगर में घूम रहे लोगों के कई मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पांच मई से पहले जारी सभी मूवमेंट पास रद कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि जल्द ही मूवमेंट के लिए दूसरी व्यवस्था की जाएगी। कारपोरेटर के संपर्क में आए अन्य कारपोरेटरों और नगर निगम स्टाफ सदस्यों को भी क्वारंटाइन कर लिया गया है। श्रीनगर के नोडल आफिसर डॉ सलीम खान ने भी कारपोरेटर के संक्रमित होने की पुष्टि की है। वहीं श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर गंजफर अली ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अन्य कारपोरेटरों, मेयर और डिप्टी मेयर को भी क्वारंटाइन होने के लिए कहा जा रहा है। कारपोरेटर का भाई जम्मू-कश्मीर से बाहर होकर आया था। उसने यह माना था कि वह बाहर से आने के बाद अपने परिवार के पास रहा है। 28 अप्रैल को उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था, उसके बाद पिछले शुक्रवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।