www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020.
Fri, 06:22 PM (IST) : Team Work: Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma
जम्मू : एल.जी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ बिपुल पाठक ने कहा कि बोर्ड को इन मुद्दों पर अभी फैसला करना है। जब ये फैसले ले लिए जाएंगे तो मीडिया को जानकारी दी जाएगी। इस बार यात्रा अवधि छोटी होगी तो प्रतिदिन यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रह सकती है। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड एस.एस.बी के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुस इस बार यात्रा 21 जुलाई को शुरू होगी और 3 को खत्म हो जाएगी और प्रतिदिन केवल 2 हजार यात्रियों को दर्शन की अनुमति दी जा सकती है।हालांकि, उन्होंने कहा कि 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सालाना यात्रा प्रस्ताव पर अभी सरकार ने मुहर नहीं लगाई है। उन्होंने कहा इस साल बालटाल रूट से यात्रा हो सकती है, लेकिन ट्रैक मेंटिनेंस का काम शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड को सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इस साल साधुओं को छोड़कर 55 वर्ष से अधिक के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा के लिए इस बार छोटे बालटाल रूट का ही इस्तेमाल किया जाएगा और अन्य साल की तरह पहलगाम के रास्ते यात्रा का विकल्प मौजूद नहीं होगा।पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा महारमारी को देखते हुए यात्रा को नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों के पास कोविड:19 नेगेटिव होने का प्रमाणपत्र भी आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा’नई पहल करते हुए श्राइन बोर्ड पवित्र गुफा से सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण कर सकता है। एक अन्य अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बात की भी संभावना है कि इस बार यात्रा की अनुमति केवल हेलीकॉप्टर से हो।