Breaking News

शेयर बाजार: 49500 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14th, Jan. 2021.Thu, 5:57 PM (IST) :Team Work:Siddharth & Kapish Sharma

बॉम्बे :सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 49584.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.75 अंक (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 14595.60 के स्तर पर बंद हुआ। 

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, बीपीसीएल, टीसीएस, आईओसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, ग्रासिम, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

2020 में बाजार में जारी रही उठा-पटक

शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली। 

लाल निशान पर खुला था बाजार

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76.91 अंक (0.16 फीसदी) नीचे 49,415.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक (0.08 फीसदी) नीचे 14,552.70 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 24.79 अंक (0.05 फीसदी) की बढ़त के साथ 49492.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.40 अंक की तेजी के साथ 14564.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...