Breaking News
रीना से किरण तक, अपने दौर के लवर बॉय आमिर की जिंदगी की 2 लव स्टोरी....

शादी टूटी आमिर खान और किरन ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd Jul. 2021, Sat. 11: 16  AM (IST) : टीम डिजिटल:  Gurmeet Kour मुम्बई । दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपनी मौजूदा पत्नी किरन से अलग होने का फैसला किया है। आमिर और किरण की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह फैसला दोनों की रजामंदी से लिया गया है। शनिवार को दोनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है, और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के सदस्य के रूप में आगे बढ़ेंगे। बयान के मुताबिक हमने कुछ समय पहले एक नियोजित अलगाव शुरू किया था और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस करते हैं। अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। बयान में आगे कहा गया है हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं। हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, और जिनके बिना हम इस छलांग को लेने में इतने सुरक्षित नहीं होते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि – हमारी तरह – आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरूआत के रूप में देखेंगे। आमिर खान की लव लाइफ: रीना से किरण तक, अपने दौर के लवर बॉय आमिर की जिंदगी की 2 लव स्टोरी, मि. परफेक्शनिस्ट की कोई शादी परफेक्ट नहीं रही यह कहानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की प्रेम कहानियों की है। इसकी शुरुआत उनकी जवानी के दिनों से होती है। तब आमिर और रीना पड़ोस में रहते थे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। दोनों एक दूसरे से गुपचुप मिलते थे। आमिर ने एक बार अपने खून से रीना को लव लेटर भी लिखा था। दोनों को लगा कि उनके परिवार शादी के लिए राजी नहीं होंगे। इसलिए, दोनों ने परिवार को बताए बिना ही शादी कर ली। शादी के बाद भी रीना अपने माता-पिता के घर ही रहती थीं। एक बार रीना की बहन को शक हो गया और सारी बात सामने आ गई। दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया। आमिर के परिवार ने यह शादी कबूल कर ली और रीना आमिर के घर पर रहने आ गईं। रीना के परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा था। रीना के पिता सदमे की वजह से बीमार हो गए। इसी दौरान आमिर ने खूब अच्छी तरह से उनकी देखभाल की। इसके बाद रीना के परिवार ने भी यह शादी कबूल कर ली। रीना ने आमिर की बतौर हीरो पहली फिल्म कयामत से कयामत तक में ‘पापा कहते हैं’ गाने में अपियरेंस भी दिया। शादीशुदा होने के बावजूद लवर बॉय की इमेज में आमिर स्टेब्लिश हो गए। खुद आमिर ने बताया है कि लगान फिल्म के प्रोड्यूसर होने के नाते रीना ने फिल्म प्रोडक्शन के क्या-क्या होता है, यह जानने के लिए बहुत मेहनत की थी‌। वह कई लोगों से मिली थी। लगान की कामयाबी में रीना की भूमिका को आमिर ने स्वीकार किया। लेकिन, पर्सनल लाइफ में दोनों के बीच दरार आ चुकी थी। कुछ ही समय में उनका तलाक हो गया। आमिर और किरण लगान के सेट पर ही मिले थे। तब किरण लगान में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को असिस्ट कर रही थीं। तलाक के बाद किरण से आमिर को सहारा मिला। उनकी रिलेशनशिप शुरू हुई और आखिर 2005 में दोनों की शादी हो गई। 2011 में दोनों ने IVF टेक्निक का सहारा लिया और सरोगेसी की मदद से बेटे आज़ाद का जन्म हुआ। आमिर और किरण बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते थे। फिल्म मेकिंग से लेकर पानी फाउंडेशन में वह साथ थे। आदर्श मानी जाने वाली यह जोड़ी अब टूट चुकी है। हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

रश्मिका मंदाना ने घर पहुंचे फैन को दी चेतावनी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 11: 03  PM ...