Breaking News

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

चौखुटिया। राजस्व क्षेत्र धनस्यारी में नाबालिग छात्रा ने शिशु को जन्म दिया तो गांव में खलबली मच गई। परिवार के लोग भी दंग रह गए। क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के शिशु को जन्म देने की घटना पर परिवार के लोग अचरज में पड़ गए। छात्रा को देखकर घर परिवार के लोग जान ही नहीं पाए थे कि वह गर्भवती है। दो दिन पूर्व उसे प्रसव पीड़ा होने पर मामला खुला। घर वालों ने छात्रा से पूछताछ की तो उनके हकीकत जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

छात्रा ने घर वालों को बताया कि पड़ोसी गांव चौकोड़ी रामपुर निवासी पंकज मेहरा ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संपर्क बनाया। पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को नामजद तहरीर देकर कहा कि गत फरवरी से आरोपी छात्रा के साथ हरकत कर रहा था। इससे वह गर्भवती हो गई।

राजस्व उपनिरीक्षक इसरार अहमद ने आरोपी के खिलाफ पास्को के तहत मामला पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। राजस्व पुलिस आरोपी का डीएनए टेस्ट कराने की अपील भी अदालत से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

श्रीनगर 16 जुलाई 2024-बारामूला और पुलवामा से भाजपा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में ...