www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13 May 2020.
Wed, 09:00 AM (IST) :Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
(1) ईशा गुप्ता और मैनुएल कंपोस ग्वालां (2) ऋचा चड्ढा-अली फजल (3) राणा डग्गूबती-मिहिका बजाज (4) वरुण धवन-नताशा दलाल (5) फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड फिल्मों की रिलीज से लेकर शूटिंग तक सब रुकी हुई है। इस साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का असर होने वाली शादियों पर भी काफी पड़ा है। बॉलिवुड के कई कपल शादी करने की प्लानिंग में थे लेकिन शायद कोरोना के कारण अब उन्हें अपनी शादी आगे बढ़ानी पड़ेगी। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद कर सकते हैं शादी। (1) ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कुछ दिनों ही पहले कन्फर्म किया था कि वह एक स्पैनिश बिजनसमैन मैनुएल कंपोस ग्वालां को डेट कर रही हैं। हाल में मीडिया से बात करते हुए ईशा ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद जल्द ही वह शादी कर सकती हैं। (2)लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अप्रैल के अंत में अपनी शादी की डेट भी तय कर ली थी। हालांकि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण यह शादी टल गई। अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे। (3)बाहुबली’ सीरीज के भल्लालदेव के रूप में मशहूर हुए राणा डग्गूबती ने हाल में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद यह कपल शादी कर सकता है। (4) वरुण धवन पिछले कई सालों से अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। फैन्स काफी समय से इनकी सगाई और शादी का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा था कि वरुण के जन्मदिन पर सगाई होगी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद उनकी सगाई और शादी की घोषणा हो सकती है। (5) फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी काफी समय से डेट कर रहे हैं। काफी समय पहले दोनों ने अपनी रिलेशनशिप ऑफिशल कर दी है लेकिन शादी के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही इनकी शादी हो सकती है।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
NBT
कुछ दिनों पहले तक माना जा रहा था कि यह कपल जल्द ही शादी कर सकता है लेकिन ऋषि कपूर की अचानक मौत के बाद अब इनकी शादी ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि पहले माना जा रहा था कि लॉकडाउन के बाद ये दोनों शादी कर सकते हैं क्योंकि ऋषि कपूर जल्द ही इनकी शादी होते देखना चाहते थे।