www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 21 Apr 2020.
Tue 11:00 PM (IST) Arun Gavaskar
टीजर शेयर करते कहा- सब बदलेगा, समय, लोग और लोक
बॉलीवुड: एक्ट्रेस इस सीरीज का निर्माण अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक इंवेस्टिगेटिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। उड़ता पंजाब और एनएच 10 जैसी फिल्मों के स्क्रीनप्ले राइटर सुदीप शर्मा ने इस सीरीज को क्रिएट किया है। इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि अनुष्का इससे पहले बतौर प्रोड्यूसर एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी चर्चित फिल्में बना चुकी हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रही हैं। वह पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्होंने अपने किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया। अब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वह एक वेब सीरीज लेकर आ रही हैं। उन्होंने सीरीज का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।टीजर में एक भारी-भरकम संवाद सुनाई देता है। वह कहता है, ‘दिन गिनना शुरू कर दो। धरती का कानून बदलने घुस आए हैं कुछ ऐसे कीड़े जो फैलाएंगे जहर, बहाएंगे खून। और बदल देंगे इस धरती लोक को पाताल लोक में।’ इस टीजर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।’ यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो में स्ट्रीम होगी। हालांकि, सीरीज का अभी कोई नाम तय नहीं है और ना ही अभी इसकी रिलीज की तारीख का कोई खुलासा किया गया है।