www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 22 Apr 2020.
Wed: 11:54 PM (IST) Arun Gavaskar
मुंबई। फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है और संजीव जोशी, आदित्य चौकसे और मुरलीधर छतवानी द्वारा सह-निर्मित है। फोर्स कमांडो फ्रेंचाइजी और ‘जंगली’ जैसे फिल्मों में अपने हाई-ऑक्टेन स्टंट्स के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘खुदा हाफिज’ एक खालिस रोमांटिक फिल्म है। विद्युत ने आईएएनएस से कहा खुदा हाफिज’ एक रोमांटिक फिल्म है। यह एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो अपनी पत्नी के प्यार में पागल है और मंदी के दौरान यानी साल 2009 में शादी कर लेता है। वे विदेश जाते हैं और वहां उसे नौकरी मिल जाती है। फिल्म की कहानी यह है कि कैसे लड़की उससे दूर चली जाती है और वह उसे वापस लाता है। फिल्म में थोड़ा सा एक्शन और एक कट्टर सच्ची रोमांटिक कहानी दिखाई गई है फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान मुंबई और लखनऊ में हुई है।फारूक कबीर द्वारा निर्देशित, रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर फिल्म में विद्युत के विपरीत शिवालिका ओबेरॉय हैं।