Breaking News

लश्कर के दो मददगार गिरफ्तार हथियार बरामद

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th, Jan. 2021.Wed, 06:05 PM (IST) :Team Work:  Imtiaz Choudhary & kULDEEP SHARMA श्रीनगर :पुलिस ने बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर बरजला के बुलबुल बाग क्षेत्र से लश्कर ए तैयबा के दो मददगार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जा से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर पुलिस ने एक सूचना के आधारपर लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुजफ्फर जान पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी ओल्ड बरजला श्रीनगर और दूसरे की पहचान अब्बास शफी नाजर पुत्र मोहम्मद शफी नाजर निवासी नाटीपोरा श्रीनगर के रूप में हुई है। पुलिस को उनके कब्जे से दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के 13 कारतूल और अन्य सामान बरामद हुआ है। सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। यहां यह बता दें कि गत 9 जनवरी को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला के सोपेार क्षेत्र से पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के पांच ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए पकड़े गए लश्कर ए तैयबा के पांचों मददगारों की पहचान खुर्शीद अहमद लोन पुत्र अब्दुल रहमान लोन निवासी नवपोरा, बशीर अहमद जरगर पुत्र गुलामुद्दीन जरगर निवासी बेहरामपोरा रफियाबाद, जावेद अहमकद पंडिथ पुत्र नजीर अहमद पंडिथ निवासी डंगरपोरा सोपोर, वसीम अहमद लोन पुत्र गुलाम रसूल लोन निवासी बूटीनगू सोपोर और आरिफ अहमद खांडे पुत्र शमसुद्दीन खांडे निवासी जालूरा सोपोर के रूप में हुई थी। पकड़े गए यह पांचों मददगार लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों को स्थानीय सूचना के अलावा कहीं भी आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया करवाते थे।

सभी अपना कॉमेंट लिखें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...