www.youngorganiser.com// New Delhi, Fri,22,Feb,2019. updated,1:10 PM IST ( Kuldeep Sharma, Young Organiser Jammu)
RRB NTPC Notification 2019: Railway Recruitment Board (RRB) ने रेलवे में होने वाली 1 लाख 30 हजार बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार रेलवे का नोटिफिकेशन देखने के लिए सबसे पहले www.rrbcdg.gov.in पर क्लिक करें। इसे सबसे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस भर्ती गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। साथ ही लेवल -1 पदों के लिए एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अभी इतना ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है, विस्तार से नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा।
आवेदन शुरू होने की तारीख
एनटीपीसी के लिए – 28 फरवरी से
पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए- 04 मार्च 2019 से
मिनिस्टेरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए- 08 मार्च से
लेवल-1 पदों के लिए- 12 मार्च, 2019 से
NTPC के तहत इन पदों पर नियुक्तियां
1- नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत अनेक पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।
2- मिनिस्टेरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पद
इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।
3- पैरा मेडिकल स्टाफ के तहत होंगी नियुक्तियां
इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी।