Breaking News

रेलवे को पार्सल ट्रेनों से हुई 19.77 करोड़ की कमाई

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 07 May 2020.

 Thu, 10:015 AM (IST) : Team Work: Siddharth & kapish Sharma

दिल्ली। भारतीय रेल को मांग के अनुरूप देश के कोने कोने में सामान की उपलब्धता बनाने में लगी है। जोनल रेल की तरफ से देश के 82 रूटों पर मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है। रेलवे ने बताया है कि इस सबके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच रेगुलर कनेक्टिविटी रखी जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि राज्यों की राजधानी और महत्वपूर्ण शहरों के साथ भी कनेक्टिविटी बनाई रखी जाए। उतर पूर्व राज्यों के साथ साथ देश के अन्य भागों में दूध और अन्य आवश्यक समानों की आवाजाही बेहतर ढंग से बनाई रखी जा रही है। भारतीय रेल को कुल सामानों की ढुलाई से लॉकडाउन के दौरान 19.77 करोड़ की कमाई हुई। इस दौरान रेलवे ने 54,292 टन समान का लदान किया। इसके लिए 2 हजार से अधिक मालवाहक ट्रेनों को चलाया गया। रेलवे के मुताबिक, 5 मई तक 2,067 ट्रेने चलाई गईं, जिनमें से 1988 ट्रेनों का परिचालन समयबद्ध तरीके से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : आर.बी.आई

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 3: 33  PM ...