जम्मू, 21 फरवरी 9:55 PM,( P.V. Sharma) Young Organiser Jammu:
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी में शामिल तीन आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। छात्रों सहित हजारों कश्मीरी मुस्लिम यात्री भारी हिमपात और बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं, जम्मू पुलिस ने यहां कुछ कश्मीरी मुस्लिम यात्रियों द्वारा कथित रूप से राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों का पता लगाने के लिए ‘ह्यू एंड क्राई’ नोटिस भी जारी किया है। । अधिकारियों ने कहा कि 11 फरवरी को जम्मू के जीजीएम विज्ञान कॉलेज के पास फंसे कश्मीरी मुस्लिम यात्रियों के प्रदर्शन के दौरान हुई राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। मामला देशद्रोह, गलत तरीके से रोकने, दंगा करने, खतरनाक हथियारों से दंगा और अन्य की जिंदगी या निजी सुरक्षा खतरे में डालने के आरोप में दर्ज हुआ। एसएसपी जम्मू तेजेंद्र सिंह द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एसपी सिटी उत्तर, जम्मू ने जानकारी दी है कि कुछ अज्ञात लोगों ने कॉलेज के पास राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की जिसमें से तीन अज्ञात लोगों की तस्वीरें ली गई हैं और वे वांछित हैं। पुलिस ने पास के दुकानों से सीसीटीवी फुटेज हासिल करके साबित किया कि जम्मू में फंसे कश्मीरी मुस्लिमों के प्रदर्शन में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की गई।