पाक सेना की तीन चौकियों को नुकसान और तीन सैनिक भी ढेर
जम्मू: (Kunwar/ Kuldeep) पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी और कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर बिना उकसावे के गोलियां चलाईं और मोर्टार से गोले दागे । अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इससे भारतीय पक्ष को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया,‘‘ शनिवार को दोपहर बाद 12.30 बजे पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप बिना उकसावे के गोलियां चलाईं और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना ने भी समुचित जवाबी कार्रवाई की।’’ उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन की दूसरी घटना में पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरा नगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलियां दागीं। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार दोपहर 12.30 बजे तक गोलियां चलीं।
पाक सेना की तीन चौकियों को नुकसान और तीन सैनिक भी ढेर: पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दुस्साहस फिर भारी पड़ा। शनिवार दोपहर पाक सेना ने राजौरी जिले के कलाल, झंगड़ व कलसियां सेक्टर के कई गांवों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे सतर्क सेना ने नाकाम बना दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की दो से तीन चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा और उसके तीन सैनिक भी मारे गए।शनिवार दोपहर पाकिस्तानी सेना ने हथियारों से लैस आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए कलाल, झंगड़ व कलसियां सेक्टर में अचानक भारी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना का ध्यान बंटाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे राजौरी के कई गांवों में पहले हल्के और फिर भारी हथियारों के साथ गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी साजिश से पहले से सतर्क सेना ने करारा जवाब देने के साथ घुसपैठ को भी नाकाम बना दिया। इससे आतंकी वापस भाग गए। सेना की कड़ी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है।एक सप्ताह की खामोशी के बाद पाकिस्तान ने गत शुक्रवार ने की रात को हीरानगर को हीरानगर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। शुक्रवार की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने हीरानगर सेक्टर के बोबियां, पाटी, मेरू, क्षेत्र में की गोलीबारी थी लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। लेकिन पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहागत वर्ष पाकिस्तान की ओर से पांच हजार बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। पाकिस्तान की मंशा भारतीय चौकियों पर गोलाबारी कर सीमा पार से आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाना है। हालांकि भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर देता है।