www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 7th June 2020.
Sun, 10:07 PM (IST) : Team Work: Kuldeep & Pawan Vikas Sharma
जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा के डिजिटल संपर्क अभियान के तहत 14 जून को प्रदेश में पहली डिजिटल रैली को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली में भाजपा के फेसबुक पेज, मोबाइल, अन्य डिजिटल माध्यमों से पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित किया जाएगा। रक्षामंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों व भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।रैली को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने कार्यकर्ताओं को कोविड की रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में या छोटे समूह बनाकर रैली में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। समूह में 25 से कम लोग होने चाहिए। भाजपा मुख्यालय में रविवार को बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि रैली को कामयाब बनाने के लिए जिला इकाइयों के साथ आडियो, वीडियो माध्यम से बैठकें हो रही हैं। एक महीने तक जारी रहने वाली इस मुहिम के तहत दूसरी डिजिटल रैली 21 जून को ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र व तीसरी डिजिटल रैली कश्मीर में 28 जून को होगी। पार्टी विज्ञप्ति के अनुसार रैना ने पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में ऑनलाइन रैली की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इस बात का खुलासा किया। रक्षा मंत्री 14 जून को सुबह 10.30 बजे एक डिजिटल रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे।रैन ने कहा, वह केंद्र सरकार की उपलब्धियों उसके ऐतिहासिक फैसलों और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर भी प्रकाश डालेंगे।