www.youngorganiser.com// टोंक, Sat,23,Feb,2019. updated,5:07 PM IST (Kuldeep Sharma, Young Organiser Jammu)
टोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई। साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की। पुलवामा हमले पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बदला हुआ हिंदुस्तान है। इस बार सबका हिसाब पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे। हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं।’ मोदी ने कहा कि आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है। लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।यह नया भारत है।’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें- उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लडऩा चाहिए। इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें। पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है। अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है।