www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 3: 47 PM (IST) : टीम डिजिटल: Gurmeet Kour ,मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह समन उन्हें FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में भेजा गया है। एक्ट्रेस को 7 जुलाई की सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि यामी के बैंक अकाउंट से करीब 1.5 करोड़ रुपए के बराबर की विदेशी मुद्रा का लेनदेन हुआ है, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। इसमें से कुछ ट्रांसजेक्शन पर संदेह जताते हुए ED ने यह समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस को भेजा यह ED का दूसरा समन है। यामी तीन दिन पहले हनीमून मनाकर लौटी हैं ,यामी ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। तीन दिन पहले ही वे हनीमून से लौटने के बाद फिर से फिल्म ‘ए थर्सडे’ की शूटिंग में शामिल हुईं। यामी फिल्म में नैना जायसवाल नाम की एक स्कूल टीचर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यामी गौतम ‘फेयर एंड लवली’ के एड से फेमस हुई थीं। उन्होंने उरी, काबिल, सनम रे, गिन्नी वेड्स सनी, विक्की डोनर, बाला, बदलापुर, टोटल सियापा जैसी फिल्मों में काम किया है। 6 दिन पहले एक्टर यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर को शुक्रवार की रात को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश में अपने होमटाउन में शादी की थी। यामी के पति फिल्म ‘ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर हैं। दोनों ने कोरोना के बीच एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की रस्में की थीं, जिसमें महज कुछ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। यामी गौतम को एयरपोर्ट पर व्हाइट और पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार-सूट में देखा गया। वहीं आदित्य धर ने ब्लैक हूडी और जीन्स पहनी हुई थी। यामी के हाथों में लाल चूड़ा और पैरों में पायल भी थी। उन्होंने पैरों में सिल्वर कलर की सैंडल पहनी हुई थी, साथ ही उन्होंने सफेद कलर का मास्क और फेस शील्ड भी लगाई हुई थी। आदित्य के हाथों में ब्राउन कलर का बैग था। वे ब्लू कलर की फेस शील्ड और ब्लैक मास्क में नजर आ रहे थे। यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। बहुत ही निजी लोग होने के नाते हमने खुशी के इस मौके का जश्न अपने परिवार के साथ मनाया। प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करने के साथ हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को जन्मी यामी गौतम ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ के लिए किया था। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार न होगा कम’ सीरियल में भी काम किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 2012 में आई ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया, जो हिट रही। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘काबिल’ फिल्म भी की है। 4 दिन पहले शादी के 24 दिन बाद ही यामी गौतम ने अपने प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। यामी ने 4 जून को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने आदित्य धर के साथ शादी कर ली है। इस शादी में परिवार और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। यामी ने कहा था कि हम सभी को आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी ने रोनी स्क्रूवाला की फिल्म ए थर्सडे की शूटिंग दोबारा शुरू करने जा रही हैं। मुंबई में ये शूटिंग 20 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान एक्शन और कंट्रोवर्शियल सीक्वेंस शूट किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के तुरंत बाद यामी पिंक के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म के लिए भी काम शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास आदित्य धर, रोनी स्क्रूवाला के नए प्रोजेक्ट में भी रहेंगे, हालांकि इसकी शूटिंग अगले साल के आखिर में शुरू होगी। यामी ही नहीं, उनके पति आदित्य धर ने भी अपने प्रोजेक्ट इम्मोर्टल अश्वत्थामा पर काम शुरू कर दिया है। उनकी इस फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान काम कर रहे हैं। आदित्य इस फिल्म को लेकर एक्टर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने रीडिंग सेशन की भी तैयारी कर ली है। इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूक्रेन में शूट किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इम्मोर्टल अश्वत्थामा की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।