www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 10th July 2020.
Fri, 07:37 AM (IST) :Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
कानपुर। एस.टी.एफ अधिकारियों के साथ शुक्रवार 6: 20 MIN, पर सुबह मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे ने दम तोड़ दिया। कथित तौर एक सड़क दुर्घटना के दौरान जब उसका वाहन पलट गया तो उसने भागने की कोशिश की, इसी दौरान वह मारा गया। दुबे को खून से लथपथ हालत में हैलट अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया। एस.एस.पी कानपुर दिनेश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों ने विकास दुबे की मौत की पुष्टि की है।जैसे ही मीडियाकर्मी अस्पताल में एकत्र होने लगे, अस्पताल के गेट बंद कर दिए गए और एस.टी.एफ अधिकारियों ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिला जैसे ही कानपुर के बर्रा पुलिस क्षेत्र में पहुंचा, वहां भारी बारिश के कारण सड़क पर वाहन स्किडिंग के बाद पलट गई। इसी वाहन में विकास बैठा था। इस हादसे में विकास सहित वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।घटना के बाद पलटे वाहन से जैसे ही विकास को बाहर निकाला गया, उसने कथित रूप से एसटीएफ टीम से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। जवाबी गोलीबारी में वह बुरी तरह घायल हो गया।विकास को सीने पर एक गोली लगी, जिससे वह बेहोश हो गया।इस मुठभेड़ में दो एस.टी.एफ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।एसटीएफ के अधिकारियों ने हादसे को स्वीकार किया, लेकिन गैंगस्टर को लगी चोटों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कोई भी अधिकारी विकास पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं है।