Breaking News

भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर राजमार्ग बंद

 

 

 

जम्मू (भाषा) -जम्मू  के रामबन जिले में ताजा भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के मरोग इलाके में ताजा भूस्खलन के बाद इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया है । अधिकारियों ने रविवार को कश्मीर जाने वाले वाहनों को राजमार्ग पर चलने की अनुमति दी थी। इस वजह से राजमार्ग एकतरफा परिवहन के लिए खोला गया था । इससे पहले जगह जगह भूस्खलन और ताजा हिमपात के चलते राजामार्ग को बंद कर दिया गया था । जम्मू से श्रीनगर जाने वाले रास्ते को रविवार को लगातार दूसरे दिन खोला गया ताकि फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक जाने की सुविधा मिले । इसका मकसद घाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराना भी था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

दोनों देश के डीजीएमओ ने बेहद ही स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एलओसी सहित सभी इलाकों की स्थिति की समीक्षा की. डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद दोनों ही देश एलओसी सहित पूरी सीमा पर स्थायी तौर से शांति के लिए तैयार हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए पारस्परिक तौर से जरूरी है.

भारत-पाक के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम, सेना ने कहा- हम आशावादी हैं और सतर्क भी

सहमति | भारत, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौतों का पालन करने पर जताई सहमति   ...