Breaking News

भाजपा की जीत पर ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

पनीपत- भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पालिका बाजार में हिमाचल व गुजरात में भाजपा की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर जश्न मनाया। पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि हिमाचल व गुजरात में भाजपा की विजय ने साबित कर दिया है वह नोटबंदी व जीएसटी से नाराज नहीं है। हिमाचल व गुजरात के लोगों में चुनाव में समझदारी दिखाकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। उन्होंने जीत श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रचार को झूठा साबित कर दिया है कि नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारी वर्ग व आम आदमी परेशान है। लोगों ने अपने वोट से भाजपा को समर्थन दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण कारी काम कर रही है। जिससे देशभर के लोग संतुष्ट है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति से भाजपा कार्यकर्ताओं का हौंसला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इस अवसर पर करनाल लोकसभा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, प्रदेश महासचिव संजय भाटिया, जिला महामंत्री देवेन्द्र दत्ता, राममेहर मलिक, सुनील सोनी, विपिन चुघ, शहरी मंडल प्रधान महेश नारंग, पार्षद अशोक कटारिया, दिवाकर मैहता, सीमा शर्मा, कुसुम शर्मा, राजुकमार पाहवा, मीडिया प्रभारी दीपक सलूजा व जयकुमार जांगड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वहीं भाजपा सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ तंवर कश्यप के हुडा सेक्टर 13-17 स्थित कार्यालय में भी भाजपा की दोहरी जीत पर जश्र मनाया गया। यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले लगकर बधाई दी। इस अवसर पर राजबीर सरपंच, पालेराम कश्यप, जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, राममेहर, रामपाल, ब्रह्मपाल सिंह, कृष्ण कुमार, राजपाल, रमेश कश्यप, प्रेमपाल, जगत सिंह व अमर सिंह आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...