www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 16 May 2020.
Sat, 11:03 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे का राग अलाप कर अपनी बौखलाहट जताना जारी रखा हुआ है। पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे पर उल-जलूल बात कर चुके अफरीदी ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर एक बार फिर ट्वीट किया था। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफरीदी संभवत: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक भीड़ को संबोधित करते हुए कश्मीर राग अलाप रहे हैं। अफरीदी ने कहा मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारतीय सैनिक तैनात कर दिए हैं। इतने सैनिक कि जितने हमारी पूरी पाकिस्तान फौज में हैं। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मोदी पर धार्मिक उन्माद का भी आरोप लगाया।अफरीदी की बौखलाहट यहीं नहीं थमी उन्होंने कहा कि मोदी कश्मीरियों पर जुल्म कर रहे हैं और उन्हें इसका जवाब देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र पर भी सवाल खड़े किए। इस वीडियो में पाकिस्तान सैनिक और पीओके में स्थित किसी गांव के कुछ लोग जमा हुए हैं।वीडियो में अफरीदी अपनी बात कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस से शुरू करते हैं और फिर कहते हैं कि ईश्वर सभी को इस बीमारी से बचाए। फिर अचानक ही वह कश्मीर का राग अलापतेअलापते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी बौखलाहट निकालते दिखते हैं।