Breaking News

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, अब नालंदा के खिलाड़ी का घुटने का हुआ मुफ्त ऑपरेशन

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th, Feb. 2021.Thu, 07:35 AM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh , नालंदा। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) बिहार के लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। इसकी वजह से ही बिहार में उनके ढेरों प्रशंसक बन चुके हैं। हर वक्त गरीबों की मदद कर आशीर्वाद लेने वाले अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली से अब नालंदा जिला का एक खिलाड़ी अपना मुकाम हासिल कर सकेगा। सोनू सूद ने बिहार के ट्रिपल जंप के एथलीट का फ्री में घुटने का ऑपरेशन करवा दिया। नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के पपरनौसा गांव निवासी वरुण विक्रम सोनभद्र के पुत्र आनंद कुमार ने पिछले 20 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर लिखा था कि मेरा घुटने का लिग्मेंट प्रैक्टिस के दौरान डैमेज हो गया था। सर, मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है कि मैं सर्जरी करा सकूं। सर मैं खेलना चाहता हूं और यह मेरा और मेरे पापा का सपना है कि ओलिंपिक में इंडिया का झंडा लहराता देखें। आनंद कुमार के ट्वीट के जवाब में 27 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आप हिंदुस्तान का झंडा ओलिंपिक्स में जरूर लहराओगे। आपकी सर्जरी 30 जनवरी को गाजियाबाद के इंद्रापुरम के हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में डॉक्टर अखिलेश यादव करेंगे। घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद आज आनंद ने वीडियो पोस्ट कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और डॉक्टर अखिलेश को अपनी ओर से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वीडियो में उन्होंने कहा है कि सर, मैं आपके सपनों को जरूर पूरा करूंगा। ट्रिपल जंप के एथलीट आनंद ने बताया कि घुटने के ऑपरेशन में कम से कम एक लाख रुपए का खर्च आता है। इसके अलावा भी खर्च होते लेकिन यहां उसके एक रुपए भी खर्च नहीं हुए। सब कुछ मुफ्त में हो गया। आनंद को डॉक्टर अखिलेश ने बताया है कि आठ महीने बाद वे फिर से जम्प कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...